छोटे उद्योगों को पांच साल में पांच करोड़ रोजगार पैदा करने होंगे'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश के समक्ष बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है और ऐसे में सूक्ष्म , लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये पांच साल में पांच करोड़ रोजगार सृजित करने होंगे। वर्तमान में, एमएसएमई का देश की जीडीपी में 29 प्रतिशत योगदान है। इस क्षेत्र ने हाल के वर्षों में 11 करोड़ नौकरियां सृजित की हैं।
एमएसएमई मंत्री गडकरी ने छठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई एक्सपो में यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए एमएसएमई को जीडीपी में योगदान बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना होगा और पांच साल में 5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां सृजित करनी होंगी।