श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलने का रास्ता साफ, 50 करोड़ मजदूरों को मिलेगा फायदा

श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलने का रास्ता साफ, 50 करोड़ मजदूरों को मिलेगा फायदा


सभी कर्ज सस्ते होंगे : आम आदमी को सस्ते कर्ज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि सभी तरह के कर्ज रेपो रेट से जुड़ेंगे। इस फैसले से घर, कार और दूसरे तहर के कर्ज सस्ते होंगे। इससे कर्ज की ईएमआई कम होगी। साथ ही कर्ज पूरा होने के 15 दिन के भीतर दस्तावेज ग्राहकों को देना बैंकों के लिए अनिवार्य होगा।  इससे उन कर्जदारों को फायदा मिलेगा जो अपनी संपत्ति गिरवी रखते हैं। साथ ही सभी तरह के लोन आवेदन ऑनलाइन होंगे। सरकार ने ऋण प्रक्रिया को आसान करने के लिए आधार नियमों को सरल बनाने का निर्णय भी किया है।


जीएसटी रिटर्न और आसान होगा : वित्त मंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली को और आसान करने करने की बात कही है जिससे करदाताओं को सहूलियत हो। इसके लिए जीएसटी को और सरल बनाया जाएगा। कर रिटर्न के सरल फॉर्म जल्द जारी किए जाएंगे। सभी बकाया जीएसटी रिफंड शुक्रवार से 30 दिन के भीतर दिया जाए। साथ ही अब भविष्य में जीएसटी रिफंड का भुगतान 60 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इस समय जीएसटी रिफंड के रूप में औसत 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है।